Kavita Daga : (RamWritingArt), kolkata, 23rd. May 2025. आज ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में जलक्रीड़ा एकादशी -भगवान जगन्नाथ, बलदेव और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को अनुष्ठानपूर्वक मंदिर परिसर के अंदर स्थित एक छोटे से पवित्र तालाब, जल कुंड में ले जाया जाता है। यहाँ, दिव्य आनंद और जल के तत्व के माध्यम से सांसारिक पापों को धोने का चित्रण करते है.. जय हो।