कुशल समूह द्वारा आदिवासियों के कल्याण के लिए मैराथन….।

Spread the love

GRS News India : कोलकाता ,17th.February 2024. पश्चिम बंगाल के पिछड़े जिलों में चिन्हित पुरुलिया व जंगल महल इलाकों में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना करके स्थानीय आबादी को रोजगार देने एवं पर्यटन विकास के लिए आवश्यक होटल व रिसोर्ट के विकास के माध्यम से पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने वाले कुशल भारत समूह ने एक अभिनव मैराथन की परिकल्पना की है।

आगामी 25 फरवरी 2024, रविवार, को अयोध्या पहाड़ी के शिखर पर स्थित कुशल पल्ली रिसोर्ट में आयोजित इस मैराथन का संदेश है- रन‌ फॉर ट्राइबल्स यानि आदिवासी कल्याण के लिए दौड़।‌

कुशल भारत समूह के कर्णधार नरेश कुमार अग्रवाल ने इस परिकल्पना की व्याख्या करते हुए कहा कि उनका जन्म और पालन-पोषण पुरुलिया जिले के झालदा में हुआ इसीलिए इस जिले के प्रति उनके मन में विशेष लगा‌व है।‌ विकास के दौड़ में पिछड़े इस जिला को विकास की दौड़ में शामिल करना‌ उनका सपना रहा‌ है।

मैराथन के‌ आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य युवाओं में क्रीड़ा के प्रति उत्साह जगाना तथा प्रतिभा को चिन्हित करके उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण के लिए धन‌ व संसाधन जुटाने का जिम्मा कुशल भारत समूह ने अपने ऊपर लिया है।

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सामाजिक जिम्मेवारी के तहत आयोजित इस मैराथन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट, पश्चिम बंगाल सरकार, रोटरी क्लब ऑफ पुरुलिया, पुरुलिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, पुरुलिया नागरिक मंच, प्रतिदिन, सन्मार्ग, डिस्कवरी व एपिक चैनल एवं अन्य बहुत सी सामाजिक संस्थाओं का साथ मिला है जिसके कारण इसका फलक विस्तृत हो गया है।

श्री अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि इस मैराथन में अपनी प्रतिभा प्रमाणित करने वाले धावकों को एशियन तथा ओलंपिक खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

श्री अग्रवाल ने सूचित किया कि मैराथन के बाद आदिवासी समुदाय से विभिन्न क्षेत्रों में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त विशिष्ट विभूतियों का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा ताकि लोगों में प्रेरणा का संचार हो।

कुशल एजुकेशनल फाउंडेशन के न्यासी कुशल अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि कुशल भारत समूह सदैव सामाजिक जिम्मेवारियों को सार्वजनिक कल्याण की भावना से क्रियान्वित करता रहा है। मैराथन भी उसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे पहले कुशल एजुकेशनल फाउंडेशन के माध्यम से झालदा – 2 ब्लॉक में राज्य श्रमजीवी अस्पताल के निर्माण लिए दस एकड़ जमीन प्रदान की गई थी। झालदा में ही डेढ़ एकड़ जमीन अग्निशमन केंद्र के निर्माण के लिए अनुदान में दी गई। पुलिस थाना के निर्माण के लिए भी झालदा में एक एकड़ जमीन दान में दी गई। इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण, कंबल वितरण, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगाना, प्राकृतिक आपदाओं के समय हरसंभव सहायता तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।

अयोध्या पहाड़ आदिवासी उन्नयन संघ के सचिव रामशंकर सिंह सरदार ने कहा कि कुशल भारत समूह के विभिन्न प्रतिष्ठानों ने पुरुलिया सहित पूरे जंगल महल इलाके में सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है जिससे वहां का जन-जीवन लाभान्वित हुआ है।

अयोध्या हिल मैराथन के संयोजक प्रशांत साहा ने कहा कि पहली बार आयोजित हो रहे इस मैराथन को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। क्रीड़ा जगत के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों के लोग भी इसमें शामिल होने को उत्सुक हैं। साहित्य – संस्कृति, कला, सिनेमा और उद्यमिता के क्षेत्र के लोगों का व्यापक समर्थन ही इस आयोजन की सफलता है।

मशहूर धावक एवं अभिनेता रणविजय सिंह ने कहा कि मैराथन का संदेश व्यापक है जिसे सिर्फ पुरुलिया या जंगल महल इलाका ही नहीं पूरे देश से समर्थन मिल रहा है। ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मैराथन की परिकल्पना एक सार्थक सोच है जिसका सकारात्मक परिणाम अपेक्षित है।

ज्ञात हो कि साल 1999 में पुरुलिया जिले के झालदा में कुशल भारत समूह की पहली कंपनी “कुशल पॉलीसेक्स” की शुरुआत हुई थी जो आज पूरे देश में प्लास्टिक वूभेन बैग बनाने वाली अग्रणी कंपनी है। साल 2003 में समूह ने भारत हाईटेक के नाम से सीमेंट उत्पादन संयंत्र शुरू किया। स्थानीय और सरकारी परियोजनाओं में इस सीमेंट की अच्छी खपत है। पुरुलिया में पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उन्हें विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए साल 2010 से समूह लगातार अत्याधुनिक होटल, रिसोर्ट, आवासीय व व्यवसायिक परिसरों के निर्माण में लगा है जिसके परिणामस्वरूप पुरुलिया में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है एवं सरकार की नजर में यह जिला विकास की ओर अग्रसर होता दिख रहा है। कुशल पल्ली रिसोर्ट अभी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति का पर्यटन स्थल है जहां पूरे देश के व्यवसायिक संस्थानों के महत्वपूर्ण आयोजन होते रहते हैं। समूह अन्य बहुत सी परियोजनाओं पर निरंतर काम कर रहा जिससे पुरुलिया सहित जंगल महल इलाके की तस्वीर बदले।

कुशल भारत समूह पुरुलिया के अतिरिक्त कोलकाता और देश के अन्य भागों में भी व्यवसायिक प्रसार के लिए सक्रिय है। कोलकाता से सटे बासंती हाईवे पर समूह का अत्याधुनिक कृषि विपणन केन्द्र व कोल्डस्टोरेज शीघ्र ही शुरू होगा। शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की दृष्टि से विद्यालय, कॉलेज आदि का निर्माण भी समूह की प्राथमिकता में है।

More From Author

ADINOVA 2024: Bollywood Singer Stole the Show at Adamas….

Now Bengal leads the country’s ENT treatment….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *