Ramkripal Namdeo : Bhopal, 18, June 2025. रूपाभ प्रदर्शनी श्रंखला के अंतर्गत, रूपंकर भारत भवन, भोपाल द्वारा आयोजित, सुरसम्राज्ञी भारत रत्न परम आदरणीया लता मंगेशकर जी पर मुख्य रूप से केंद्रित हमारी 20 वीं “चित्रलतिका”एकल चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ दिनाँक 17 जूून 2025 को रंगदर्शनी दीर्घा भारत भवन, भोपाल में हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री हरचंदन सिंह भट्टी, श्री प्रेमशंकर शुक्ला, श्री संतोष रैकवार ,श्री फरीद अहमद ,श्री जयंत भारद्वाज, श्रीमती डा.संगीता भारद्वाज इसके अलावा और भी काफी संख्या में कलाप्रेमियों ने कलाकृतियों का अवलोकन किया साथ ही दीप प्रज्वल्लन के बाद बालिका आशी ने माँ सरस्वती की
वंदना प्रस्तुत की चित्रलतिका प्रदर्शनी का समाचार- दैनिक भास्कर, पत्रिका, हरिभूमि, दैनिक जागरण समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया इसके लिए हम- रश्मि खरे जी दैनिक भास्कर, ऋतु सक्सेना जी पत्रिका,
मधुरिमा राजपूत जी हरिभूमि, सोना राजपूत जी दैनिक जागरण, एवं सभी छायाकारों का हार्दिक हार्दिक आभार ।
