गौड़ीय मिशन, बागबाजार में नई कंप्यूटराइज चक्षु परीक्षण मशीन का उद्घाटन….।

Spread the love

GRS News India : kolkata, 7th. September 2024
गौड़ीय मिशन बागबाजार में आज दिनांक 7 सितंबर दिन शनिवार को मिशन परिसर में श्री मदन गोपाल चौधरी , श्रीमती आभा चौधरी, श्रीमती मधुमिता राय एवं मुम्बई के उद्योग पति श्री हेमन्त सेठिया द्वारा कंप्यूटराइज मशीन जन सेवार्थ प्रदान की गई। गौडीय मिशन के अध्यक्ष एवं आचार्य श्रील भक्तिसुंदर संन्यासी गोस्वामी महाराज के निर्देशन में आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम मिशन के सह सचिव श्री भक्तिनिष्ठ मधुसूदन महाराज एवं मिशन के सह सचिव तथा ग्रन्थ विभाग के अध्यक्ष श्री भक्ति रक्षक ऋषिकेश महाराज द्वारा संयुक्त रूप से नवीन उपकरण का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कोलकाता आयकर विभाग के आयुक्त श्री शंभू कुमार राय उपस्थित थे। नवीन उपकरण के उद्घाटन समारोह के उपरांत 1 सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों की आंख का परीक्षण किया गया एवं 50 लोगों को मुफ्त चश्मा वितरण किया गया । मिशन की सेवा में हमेशा सक्रिय रहने वाले प्रख्यात चक्षु विशेषज्ञ डॉक्टर सुशोभन नन्दी ने लोगों की आँखों का परीक्षण किया और उनके साथ श्रीमती सोनाली अधिकारी ने आज के कार्यक्रम एवं कैंप का कुशल संचालन किया ।आँखों का परीक्षण करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में दवा का वितरण भी किया गया ताकि उनकी जरूरत पूरी हो सके। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से आरंभ कर शाम के 5:00 बजे तक चला । अधिकतम लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया और मिशन के इस पुण्य कार्य के वे भागीदार बने, इस कार्यक्रम को भविष्य में और भी सुंदर और सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके इसके लिए आप जैसे उदार व्यक्तियों की सहायता सादर अपेक्षित है ताकि मिशन के भक्त और सन्यासी गांव -गावं में जाकर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में चश्मा दे सकें और उनकी आँखों का परीक्षण भी कर सकें।
Contact : B. R. Hrishikesh Maharaj, 9874814943

More From Author

এই প্রথমবার হবে সমগ্র কলেজস্ট্রীট এর বই নিয়ে এই মহা ছাড়মেলা….।

Zepto drives 10x growth in Ganesh Idols this Ganesh Chaturthi compared to last year…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *